सोमवार, 20 सितंबर 2010

पौधे उम्मीदों के कैसे मुरझाए

अपनी नींदों को अलविदा कह कर
राह में बैठे रहे पलकें बिछाए
आपकी बाट जोहते रहे कब से
वादा करके आप फिर नहीं आए

हम हवाओं को रोके बैठे थे
इंतज़ार था हमें आपके आने का
छीने हुए थे निगाहों के आराम सारे
हमको डर था नहीं ज़माने का

अपनी साँसों को थामे बैठे रहे
आपकी खातिर किसी और से नहीं मुसकाए
खुद ही आकर यहाँ देखिए ज़रा
पौधे उम्मीदों के कैसे मुरझाए