बुधवार, 1 मई 2013

जट (धर्मेंद्र) यमला पगला दीवाना

 
बड़े पर्दे पर धरम जी से जल्द ही मुलाक़ात होने वाली है, पिछले साल वे लगातार "यमला पगला दीवाना" के दूसरे भाग की शूटिंग में व्यस्त रहे। निर्देशक संगीत सिवन तेज़ी से बचे काम करते हुए इसे रिलीज़ करने को हैं, जून में फिल्म प्रदर्शित होगी। सनी और बॉबी के साथ धरम जी उसी स्मृति को ताज़ा करने वाले हैं, जिसने "प्रतिज्ञा" में उनकी शख्सियत को स्थायी पहचान देने का काम किया था............

पैंतीस साल से भी कुछ ज़्यादा समय पहले आई "प्रतिज्ञा" का नायक एक अंजान गाँव में जाकर अपने आपको पुलिस के रूप में प्रस्तुत करता है, थाना खोलता है और चार लोगों को भरती कर खलनायक को सबक सिखाता है। इस फिल्म की सफलता और खास धर्मेंद्र को फिल्म की नायिका की मुहब्बत का एहसास होने पर खिली बांछों के साथ मस्त होकर "मैं जट यमला पगला दीवाना" गाते हुए देखना आज भी याद है, मुहब्बत हासिल होने की खुशी को धर्मेंद्र ने पर्दे पर जिस तरह से एक आज़ादमना किरदार के रूप में पेश किया वह तब वाकई बॉक्स ऑफिस पर खुली लॉटरी ही थी...........

धर्मेंद्र फिर तो "मैं जट यमला पगला दीवाना" के पर्याय ही हो गए, पचास साल से भी ज़्यादा समय में धर्मेंद्र ने सबके दिलों में राज किया है। हमारी हिन्दी फिल्मों में यही एक नायक ऐसा रहा है जो कई बार दृश्यों में शेर से लड़ा है। अपने बारे में कहते हुए, एक बार उन्होने कहा था, पर्दे पर मेरा असर हमेशा ऐसा रहा कि हर माँ ने मुझमें अपना बेटा देखा, हर बहन ने अपना भाई.........इस बात पर वे बड़े शरमा गए जब इसी के आगे मैंने जोड़ा कि, और हर युवती ने.....आपमें अपना हीरो.....!!

धर्मेंद्र ने यों तो बहुतेरी भूमिकाएँ की हैं, क्रोधी, दबंग और बहादुर नायक के साथ जब कभी कॉमेडी करने की बात आई तो उनका एक अलग ही रंग देखने को मिलता है, अभी "प्रतिज्ञा" का ज़िक्र हुआ, चुपके-चुपके, दिल्लगी, चाचा-भतीजा, फांदेबाज आदि अनेक फिल्में हैं ऐसी जिन्हें यहाँ याद किया जा सकता है। "यमला पगला दीवाना" का पहला भाग सिर्फ एक अपनेपन में हिट हुआ था और वह था दर्शकों का उनके प्रति असीम प्यार। इसी फिल्म का दूसरा भाग और मनोरंजक है, दोहरी भूमिकाओं का घालमेल है, ठग-विद्या के मज़े भी.........

व्यक्तिशः मुझे धर्मेंद्र की फिल्मों में रोमांस के दृश्य बहुत पसंद आते हैं, धरम जी के दोनों हाथ बहुत बड़े से, गद्दीदार और मुलायम हैं, अक्सर मीना जी, हेमा जी, शर्मिला जी, राखी जी, रेखा, जयाप्रदा, रीना रॉय के साथ रोमांटिक दृश्यों में जब वे अपने हाथों में नायिका का चेहरा भरकर मुसकुराती आँखों से निहारकर संवाद बोलते हैं तो दर्शक का अपना रूमानी आवेग जिस चरम पर जाता है, बयाँ करना मुश्किल है..........

धरम जी, बड़े उत्साह से अपनी डबिंग का काम पूरा कर रहे हैं, अभी उन्होने एक मोटरसाइकिल की विज्ञापन फिल्म भी शूट की। "यमला पगला दीवाना भाग-दो" ने उन्हें खासा रोमांचित कर रखा है, उनसे मिलने के लिए तैयार रहिए, जून बस आने ही वाला है.............

कोई टिप्पणी नहीं: